मुरादाबाद: लक्ष्य की मुरादाबाद टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन जिला मुरादाबाद के गागन चौहरा स्थित अम्बेडकर पार्क में किया जिसमे बहुजन समाज के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | बहुजन समाज के नेताओ ने अगर समाज का हाथ पकड़ा होता तो, उनको दुसरो के पैर पकड़ने की जरुरत न पड़ती यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम ने बहुजन नायक मा. कांशीराम जी के योगदान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ईमानदारी व् लगन से बहुजन समाज की एक एक जातियों को एक सूत्र में पिरोकर एक मजबूत बहुजन समाज की स्थापना की | उन्होंने कहा कि आज जरुरत है कि उनकी ही तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा कैडर कैम्प के माध्यमों से बहुजन समाज को जागरूक किया जाये |

उन्होंने कहा कि मा. कांशीराम ने सोती हुई कोम को जगा दिया और उनको उनका लक्ष्य बता दिया बस हमें उनके रास्ते पर चलने की जरुरत है | उन्होंने दलित नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर बहुजन समाज के नेताओ ने समाज का हाथ पकड़ा होता तो उनको दुसरो के पैर पकड़ने की जरुरत न पड़ती |

उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इन दलित नेताओ ने भी बहुजन समाज के लोगो को छला है | उन्होंने कभी भी उनके अधिकारों के लिए अपना मुँह तक नहीं खोला और समय समय पर बहुजन समाज के लोगो को मुर्ख बनाने का प्रयास करते रहे है और अपने स्वार्थ के लिए वे अपने आकाओ के पैरो में ही पड़े रहे | अंत हमें इन नेताओ के ढोंग से बचना होगा क्योकि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएंगे वैसे वैसे ये ढोंगी नेता हमारे हितेषी होने का ढोंग करेंगे |

हरियाणा के फरीदाबाद से आई लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, दयावती कर्दम व कुसुम ने कहा कि जिस दिन बहुजन समाज की महिलाये ठान लेंगी उसी दिन बहुजन समाज की कायाकल्प हो जाएगी | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो अपनी महिलाओ को इस सामाजिक आंदोलन से जोड़े ताकि हजारो वर्षो से बिगड़ी को सुधारा जा सके |

उन्होंने अंधविस्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आज अंधविस्वास बहुजन समाज में कैंसर की तरह फ़ैल रहा है जिसमे बहुजन समाज जर्जर हो रहा है | उन्होंने कहा कि अंधविस्वास में लोग अपने पर विस्वास न करके निर्जीव वस्तु पर विस्वास करने लगते है जोकि एक मूर्खतापूर्ण सोच है | उन्होंने कहा कि मनुष्य मेहनत व् वैज्ञानिक सोच के बल पर ही विकास कर सकता है, उन्होंने प्र्शन करते हुए कहा कि कोई निर्जीव वस्तु किसी का कैसे भला कर सकती| उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सोच के पीछे कुछ दूषित मानशिकता वाले लोग होते है जो लोगो को मुर्ख बनाकर अपना उल्लू सीधा करते रहते है | उन्होंने लोगो से इस प्रकार की सोच से बचने की सलाह दी |

लक्ष्य कमांडर महेंद्र कर्दम, दौलत राम व् जीतू ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वो महापुरुषों के योगदान का अध्यन करे और उनके बताये मार्ग पर चले | उन्होंने कहा कि युवाओ में शक्ति है और वो समाज को एक नई रोशनी दिखा सकते है |

आयोजक सतेंद्र मोहन, चन्दन रैदास, अनिल कुमार सिंह, विपिन व् एडवोकेट आर. के. गौतम ने हरियाणा से आई लक्ष्य टीम का धन्यवाद किया और लक्ष्य को मुरादाबाद जिले में और मजबूत करने की बात कही | कैडर में उपस्तिथ लोगो ने लक्ष्य की टीम के कार्य की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर इस सामाजिक आंदोलन को मजबूत करने का अस्वासन दिया |