श्रेणियाँ: राजनीति

गठबंधन पर बात बिगड़ी तो केजरीवाल ने कांग्रेस पर लगाया बीजेपी से गोपनीय समझौते का आरोप

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का भाजपा के साथ 'गोपनीय समझौता है।' केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस-भाजपा गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और दिल्ली की जनता इस 'अपवित्र गठबंधन' को हराएगी। केजरीवाल का यह बयान दिल्ली में सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ सहमति न बन पाने के बाद आया।

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर वार्ता विफल हो जाने के बाद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'ऐसे समय में जब पूरा देश मोदी-शाह की जोड़ी को हराना चाहता है लेकिन कांग्रेस भाजपा विरोधी वोटों में सेंध लगाकर उसकी मदद कर रही है। ऐसी चर्चा है कि भाजपा के साथ कांग्रेस का एक गोपनीय समझौता है। दिल्ली की जनता भाजपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। दिल्ली के लोग इस अपवित्र गठबंधन को हराएंगे।'

इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और पार्टी ने सर्वसम्मति से अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में गठबंधन पर चर्चा के लिए पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई थी। समझा जाता है कि इस बैठक में आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की गई। शीला दीक्षित शुरू से ही आप से गठबंधन के खिलाफ रही हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की अपनी इच्छा जताई थी लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग को कोई तवज्जो नहीं दी। इसके बाद आप ने गत शनिवार को दिल्ली की छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली से अपने उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है। आप ने नई दिल्ली से बृजेश गोयल, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप कुमार पांडे, दक्षिण दिल्ली से राघव चढ्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता और उत्तर पश्चिम दिल्ली से गगन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024