वॉशिंगटन: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी। देश के लोगों में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में बेहद तल्खी आ गई है। वहीं, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी मानना है कि दोनों देशों के बीच हालात बहुत ही खराब और खतरनाक हैं।

ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत-बहुत खराब हालात हैं। यह दोनों देशों के बीच एक खतरनाक स्थिति है। हम यह तनाव का हालात जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं। बहुत लोगों को मार दिया गया है। हम इस प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।'

​ट्रंप ने आगे कहा, 'भारत बहुत सख्त कदम उठाने पर गौर कर रहा है। भारत ने करीब 50 लोगों को इस हमले में खो दिया है। काफी लोग इस पर बात कर रहे हैं। यह बहुत ही नाजुक हालात की ओर जाता दिख रहा है। कश्मीर में जो कुछ हुआ उससे भारत-पाकिस्तान के बीच बहुत सी समस्याएं खड़ी हो गई हैं। यह बहुत खतरनाक है।'

गौरतलब है कि पुलवामा में आत्मघाती में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया। यह साल 1989 में जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में सुरक्षा बलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला था।