नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कई दिग्गज वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का विरोध कर चुके है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने के पक्ष में है और कहा कि मैच नहीं खेलना सरेंडर करने जैसा है।

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, 'जिस समय करगिल युद्ध अपने चरम पर था, उस समय भारत ने वर्ल्ड कप में पकिस्तान के खिलाफ मैच खेला और जीता था। इस बार इस मैच को जीतना सिर्फ दो अंक हासिल करना नहीं होगा, बल्कि यह सरेंडर से भी ज्यादा खराब होगा, क्योंकि उनकी यह हार बिना लड़े ही होगी।'

1999 में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 8 जून 1999 को मैनचेस्टर में खेला गया था। उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 227 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 45.3 ओवर में 180 रनों पर ढेर कर दिया था।