नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल एक बार फिर अपनी देश की जर्सी में लौटे और मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। बुधवार को ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कुछ ही गेंदों के बाद ओपनर क्रिस गेल ने एक धमाकेदार शॉट के साथ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। ये रिकॉर्ड है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड जिससे क्रिस गेल सिर्फ एक शॉट दूर थे। अब क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर जा पहुंचे हैं। अभी एक दिन पहले ही क्रिस गेल ने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया था।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ब्रिजटाउन में शुरू हुए पहले वनडे मैच में मेजबान विंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। शुरुआत में तो क्रिस गेल शांत रहे लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर उनका बल्ला गरज उठा। इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली की इस गेंद पर क्रिस गेल ने एक शानदार छक्का जड़ा और वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 477वां छक्का साबित हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476 छक्के) को पीछे छोड़ दिया।