श्रेणियाँ: राजनीति

हम प्यार और मोहब्बत से देश बदलना चाहते: राहुल

नई दिल्ली: राजस्थान पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम प्यार और मोहब्बत से देश बदलना चाहते हैं जबकि वे (आरएसएस) लोग सुबह हाफ पैंट पहनकर लाठी उठाते हैं, नफरत फैलाते हैं। इसके बाद राहुल ने कहा कि इस समय देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है जिसमें एक तरफ आरएसएस और बीजेपी की नफरत वाली विचारधारा और दूसरी तरफ हमारी प्यार-मोहब्बत वाली विचारधारा है। उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “चौकीदार ने अनिल अंबानी और कुछ उद्योगपतियों की ही चौकीदारी की है।’

दरअसल, राहुल गांधी कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय महाधिवेशन में अजमेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “वे नफरत फैलाते हैं। वे सुबह उठकर हाफ पैंट पहनकर लाठी उठाते हैं और हम देश को जोड़ने का काम करते हैं। हम प्यार और मोहब्बत से काम करते हैं। यही मूल अंतर है।” इसके बाद राहुल ने कहा, ‘आरएसएस नफरत फैलाता है और बांटने का काम करता है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाता है एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाता है। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाता है जैसा उन्होंने पूरे पूर्वोत्तर में किया।’

बता दें कि हाल ही में लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम की सीट तक जाकर उन्हें गले लगाया था। इस पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि आपने उनका चेहरा देखा होगा। भाई, नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत को प्यार ही काट सकता है। मैं अनुभव से बता रहा हूं कि जब मैं उनके गले मिला तो भले ही बीजेपी व मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हों लेकिन हम 2019 में उन्हें हराएंगे, उन्हें मिटाएंगे नहीं।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “नरेंद्र मोदी किसानों के लिए बड़े-बड़े भाषण देते हैं उनसे वादे करते हैं फिर साढे तीन लाख करोड़ रुपये का अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, विजय माल्या का कर्जा माफ करते हैं। देश को 15-20 लोगों के लिए चलाते हैं।” इसके बाद राहुल ने कहा कि देश में नया नारा “चौकीदार चोर है” का निकला। उन्होंने कहा, ‘पूरा देश जानता है कि चौकीदार ने चौकीदारी अनिल अंबानी के लिए की। 15-20 उद्योगपतियों के लिए की है।’

राहुल गांधी ने सेवादल को कांग्रेस का महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा कि सेवादल पार्टी की विचारधारा का रक्षक है और हमारा सबसे जरूरी संगठन है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के परिवार में जो जगह व आदर सेवादल को मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। राहुल ने कहा कि आरएसएस की नफरत व बांटने की सोच का मुकाबला सेवादल प्यार और गले लगाने की सोच के साथ करें।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024