श्रेणियाँ: राजनीति

लखनऊ में प्रियंका के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

राहुल ने कहा, यूपी में बननी चाहिए कांग्रेस की अगली सरकार, ज़मीनी कार्यकताओं को मिले जगह

तौक़ीर सिद्दीक़ी

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी के तौर पर प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंचीं। यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो किया। 15 किलोमीटर तक रोड शो 5 घंटे से ज्यादा समय तक चला। प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। राहुल गांधी ने यहां एक बार फिर राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'चौकीदार चोर है।' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल में हिन्दुस्तान में क्या किया है, चौकीदार ने एक भी रोजगार नही दिया है और मोदी ने केवल अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश का मैं आदर एवं सम्मान करता हूं, लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपने दम पर और पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की है। जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं आऊंगा। लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन होना चाहिए। विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए।

वहीं रोड शो में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'जन जन की यही पुकार, अब अलविदा जुमला सरकार'. इससे पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें बधाई दी. रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, तुम एक सच्ची दोस्त, परफेक्ट वाइफ और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट मां साबित हुई हो. आज के दिन दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक माहौल है, मुझे पता है तुम अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाओगी. हम प्रियंका को देश के हवाले करते हैं, भारत की जनता इनका ध्यान रखे.

इससे पहले रोड शो में प्रियंका को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर. 15 किलोमीटर चले लम्बे इस रोड शो में प्रियंका की एक झलक पाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह दिखा | प्रियंका ने भी पूरे जोश के साथ अपनी चिर परिचित मुस्कराहट बिखेरते हुए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया . पूरे रास्ते भर कांग्रेस कारकर्ताओं ने प्रियंका का फूल-मालाओं से स्वागत किया. रोड शो में आयी भारी देखकर कांग्रेस नेता भी गदगद नज़र आ रहे थे| पूरे प्रदेश से आये भारी तादाद में हाशिये पर पहुँच गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी प्रियंका गाँधी से बड़ी आशाएं हैं, उन्हें अब लग रहा है कि अब उनकी बात सुनी जायेगी| राहुल गाँधी ने भी UPCC में दिए गए अपने भाषण में प्रियंका गाँधी और सिंधिया को साफ़ तौर पर कहा कि हवाई नेताओं की जगह ज़मीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलनी चाहिए |

उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से एक दिन पहले प्रियंका गाँधी ने सन्देश दिया था ‘नई तरह की राजनीति’ शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी।

रोबर्ट वाड्रा का प्रियंका को भावुक सन्देश

कांग्रेस के पूर्वी उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी महासचिव नियुक्त की गईं प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ में हो रहे रोड शो के बीच उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि वह एक ‘‘परफेक्ट' पत्नी और अपने बच्चों की ‘‘बेहतरीन मां' हैं और अब उन्हें भारत के लोगों को सौंपने का समय है।‘‘

बदले की भावना वाले और जहरीले राजनीतिक माहौल' के खिलाफ प्रियंका को आगाह करते हुए वाड्रा ने अपनी ‘‘सबसे अच्छी दोस्त' के लिए लोगों से अपील की कि ‘‘कृपया उन्हें सुरक्षित रखें।'

वाड्रा ने यह भावुक पोस्ट ऐसे समय में लिखा जब प्रियंका और पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सोमवार को लखनऊ में एक रोड शो किया।

अपने फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा, ‘‘भारत के लोगों की सेवा और उत्तर प्रदेश में आपके काम के नए सफर पर आपको मेरी शुभकामनाएं पी (प्रियंका)। आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त, परफेक्ट पत्नी और अपने बच्चों के लिए बेहतरीन मां रही हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के बहनोई वाड्रा ने कहा, ‘‘बदले की भावना वाला और जहरीला राजनीतिक माहौल है….लेकिन मैं जानता हूं कि लोगों की सेवा करना उनका कर्तव्य है और अब हम उन्हें भारत के लोगों को सौंपते हैं। कृपया उन्हें सुरक्षित रखें।' प्रियंका ने 1997 में वाड्रा से शादी की। दोनों की दो संतान हैं।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024