लखनऊ: तरयासुजान क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब 11 लोगों की मौत हुई है। हालांकि प्रशासन 10 मौतों की पुष्टि कर रहा है। दो की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है। शनिवार को आईजी जय नारायन सिंह और कमिश्नर अमित गुप्ता प्रभावित गांवों में पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद जल्द मिलने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आईजी ने तरया सुजान थाने और उसके अंतर्गत आने वाली चौकियों के सभी 46 पुलिसवालों को लाइनहाजिर कर दिया।

इस मामले में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पांडेय और तरयासुजान एसओ विनय पाठक समेत नौ को सस्पेंड किया जा चुका है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश हुए हैं। शनिवार को आईजी ने तरयासुजान थाने और उसके अंतर्गत आने वाली चार चौकियों पर तैनात सभी 46 पुलिसवालों को लाइनहाजिर कर दिया। शासन ने जहरीली शराब से मरने वालों को दो-दो लाख और बीमारों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। डीएम डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत नौ पीड़ित परिवारों को 30-30 हजार की आर्थिक मदद दी गई है। चूंकि एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है जबकि योजना के तहत लाभ एक को ही दिया गया है।