श्रेणियाँ: खेल

भारत ने जीता दूसरा टी20, रविवार को फाइनल मुक़ाबला

आकलैंड: कप्तान रोहित शर्मा की 29 गेंदों में धमाकेदार 50 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में मात दी. ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ने ये लक्ष्य महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा के अलावा पंत ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. धोनी भी 19 रनों पर नाबाद रहे. वहीं धवन ने 30 रन बनाए. आपको बता दें ये न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की पहली टी20 जीत है.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 28 गेंदों में 50 और रॉस टेलर ने 36 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद ने भी 2 विकेट हासिल किए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में फ्लॉप साबित होने वाले क्रुणाल पांड्या ने ऑकलैंड टी20 में जबर्दस्त वापसी की. क्रुणाल ने दूसरे टी20 में 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. क्रुणाल ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तीन टी20 शतक ठोकने वाले कॉलिन मुनरो को पैवेलियन की राह दिखाई. साथ ही उन्होंने डैरेल मिचेल को भी LBW आउट किया. आपको बता दें कीवी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर क्रुणाल पांड्या ने एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. क्रुणाल न्यूजीलैंड में टी20 मैच में तीन विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.

कप्‍तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी के दौरान चार छक्‍के लगाए और उनके नाम टी20 क्रिकेट 102 छक्‍के दर्ज हो गए हैं, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. जबकि टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्‍के क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने लगाए हैं. दोनों के नाम 103-103 छक्‍के दर्ज हैं. इसके अलावा रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में 2288 रन दर्ज हैं. यह इस फॉर्मेट में किसी भी बल्‍लेबाज़ का रिकॉर्ड है. मार्टिन गप्टिल (2272) दूसरे नंबर पर हैं.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024