चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय में सफाईकर्मी की 14 वैकेंसी के लिए 4000 से ज्यादा आवेदन आए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस वैकेंसी के लिए एमबीए, इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों ने भी आवेदन किया है। सफाईकर्मी की सरकारी नौकरी पाने की इस दौड़ में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएट लोगों की तादाद भी अच्छी खासी है।

चेन्नई में तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय में स्वीपर के लिए 10 और स्वच्छता कर्मचारी के लिए 4 वैकेंसी निकाली गई थीं। 3930 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। दोनों पदों के लिए सैलरी स्लैब 15,700 से 50,000 रुपये फिक्स किया गया है।

आवेदकों में वो लोग भी शामिल है जिनके पास कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं है और वो लोग भी शामिल हैं जो M.Tech, BE, M.Com और MBA हैं। जिन लोगों ने रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा रखा है उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश में 63 चपरासी की नौकरी के लिए पीएचडी धारकों सहित 93,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।