नई दिल्ली: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी की पहचान पुलवामा के चकूरा के इरफान अहमद शेख के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जिला कमांडर के तौर पर जुड़ा हुआ था।

पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, चकोरा इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होने बताया, ‘‘इसके बाद, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गये आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की गई है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि शेख एलईटी से संबद्ध था और पुलवामा में संगठन के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था। आतंकी अपराधों में उसकी सहभागिता के कारण पुलिस को उसकी तलाश थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इरफान शेख का एक लंबा आपराधिक इतिहास था जिसमें उसके खिलाफ कई आतंकी मामले दर्ज थे। ग्रेनेड हमलों सहित इलाके में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमलों और साजिश में वह संलिप्त था।