नई दिल्ली: नीदरलैंड की घोर दक्षिणपंथी पार्टी पीवीवी यानि फ्रीडम पार्टी के नेता गिर्टी वाइल्डर्स के राइट हैंड कहे जाने वाले एक व्यक्ति ने यह घोषणा की है कि वह इस्लाम धर्म में परिवर्तित हो चुका है। दरअसल पीवीवी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके 40 वर्षीय जोरम वान कलेवरेन ने सोमवार को यह घोषणा की है। NRC daily को दिए एक इंटरव्यू में कलेवरेन ने कहा कि जब वे इस्लाम विरोधी किताब लिख रहे थे तभी से उनकी इस्लाम के प्रति सोच में बदलाव शुरु हो गया था।

कई सालों तक जोरम वान कलेवरेन ने नीदरलैंड में इस्लाम के खिलाफ निचले सदन में वाइल्डर्स पार्टी के विधायक के रूप में एक अभियान चलाया था। डच के Algemeen Dagblad नामक अखबार के मुताबिक उस समय कलेवरेन ने बुर्का और मीनारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए निवेदन किया था। साथ ही यह भी कहा था कि हम किसी भी तरह का इस्लाम नहीं चाहते, खासकर नीदरलैंड में जितना कम हो सके उतना इस्लाम धर्म कम कर दिया जाए। कलेवरेन ने डच अखबारों को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह उनके लिए धार्मिक घर वापसी जैसी स्थिति है।