नई दिल्ली: बंगाल में सीबीआई और पुलिस के बीच चल रहे घमासान के बीच सपा नेता और रामपुर से विधायक आजम खान का दर्द छलका है। सपा नेता आजम खां ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं तो पूरा विपक्ष उनके साथ है, लेकिन मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है क्योंकि मैं एक मुसलमान हूं।

आजम खान ने कहा कि मेरे खिलाप 250 मुकदमे हैं। लेकिन मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आलम ये है कि ममता बनर्जी जी के साथ विपक्ष एक जुट दिखाई दे रहा है। क्योंकि वो दीदी हैं, लेकिन मेरे साथ लड़ने के लिए कोई खड़ा नहीं है, क्योंकि मैं मुसलमान हूं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग हमें देशद्रोही कहते हैं। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं देश द्रोही हूं तो देश में किसी एक वफादार का नाम बाता दें। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर CBI के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस मसले को सुलझाने के लिए बंगाल जाना चाहिए और वहां जाकर लोगों का दिल जीतना चाहिए। वोट मिले या न मिले बंगाल जाकर पीएम मोदी को ममता बनर्जी का धरना खत्म करवाना चाहिए। अगर पीएम से कोई गलती हुई है तो माफी मांगें। पीएम को अपने बड़प्पन का परिचय देना चाहिए।

रामपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि सियासत दानों ने अपने मकसद के लिए, अपने उद्देश्यों के लिए इनका इस्तेमाल किया है। फिर चाहे वह सीबीआई हो, ईडी हो, आईबी हो या कोई और एजेंसी। आज इन एजेंसियों के बारे में लोगों की बहुत अच्छी राय नहीं रह गई है।