नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी के पुतले को अखिल भारतीय हिंदू महासभा की एक साध्वी द्वारा गोली मरने के मामले में आम आदमी पार्टी ( AAP ) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल में बहस का नोटिस दिया है।

आपको बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कुछ सदस्यों ने एयर पिस्टल से महात्मा गांधी के पुतले पर फायरिंग की थी। बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

महात्मा गांधी के पुतले पर फायरिंग के मामले में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। कांग्रेस ने सोमवार को विभिन्न राज्यों के कांग्रेस हेडक्वॉर्टर्स में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस सभी राज्यों में सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन करेगी।