नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत पर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 6.1 रिक्टर स्केल बताई जा रही है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भूकंप आने की खबर है। अमेरिका के इएमएससी की ओर से भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस भूकंप का असर भारत और पाकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान और पूर्वी उज्बेकिस्तान में भी देखने को मिला है। इससे पहले बीते दिन महाराष्ट्र के पालघर में भी वैज्ञानिकों ने रहस्यमयी भूकंपीय तरंगे दर्ज की थी। इस भूकंप में 2 साल की एक बच्ची की मौत भी हो गई थी।

यहां लगातार कई छोटे भूकंपीय झटके दर्ज किए गए थे और सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई थी। इन भूगर्भीय घटनाओं से वैज्ञानिक आशंकित नजर आए थे और इसकी जांच के लिए कुछ अस्थाई केंद्र भी बनाए गए हैं।