फरीदाबाद: लक्ष्य की फरीदाबाद टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गाँव सिक्रोना में किया | जिसमे गांव के युवाओ व् महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | जिस समाज की महिलाऐं जागरूक होती है वह समाज स्वाभिमान का जीवन जीता है लक्ष्य कमांडरो ने यह बात अपनी चर्चा में कही |

लक्ष्य कमांडर नेत्रपाल ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए लोगो को बताया कि जो भी अधिकार आज बहुजन समाज व् महिलाओ को मिले वह केवल बाबा साहेब के अथक प्रयासों का ही परिणाम है, हमें हमेसा उनके योगदान को याद रखना है और उनके बताये मार्ग पर चलना है ताकि बहुजन समाज के सभी लोगो को मानवीय जीवन मिल सके | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगो को दूषित मानशिकता वाले लोगो ने तो अपने स्वार्थ में गुमराह किया ही लेकिन साथ साथ हमारे स्वार्थी लोगो ने विशेषतौर से नेताओ ने भी गुमराह किया और हमारे अधिकारों के लिए कभी अपना मुँह तक नहीं खोला | उन्होंने इन स्वार्थी नेताओ से बचने की सलाह दी और उनका बहिष्कार करने का आवाहन भी किया |

लक्ष्य कमांडर महेंद्र कर्दम ने बहुजन समाज की महिलाओ की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि बहुजन समाज की महिलाओ को अपने स्वाभिमान के लिए जागरूक होना होगा और जिस समाज की महिलाये जागरूक होती है वह समाज स्वाभिमानी जीवन जीता है | उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही बहुजन समाज में व्याप्त अंधविश्वास, सामाजिक कुरुतियां जैसी बिमारिओं का इलाज सम्भव इसलिए हमें बहुजन समाज में जागरूकता का एक बड़ा आंदोलन चलाना होगा ताकि एक जागरूक व् स्वस्थ समाज बन सके| उन्होंने एक जागरूक व् स्वस्थ समाज के लिए शिक्षा को आवश्यक बताया |

लक्ष्य कमांडर नीरज नाहरवाल ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वो समाज में व्याप्त अंधविश्वास, कुरूतियो के खिलाफ एक मजबूत अभियान चलाये और बच्चो को विशेषतौर से बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें | उन्होंने शिक्षा के महत्व को विस्तार से कई उद्धारण देकर समझाया और इस क्षेत्र में माता सावित्री बाई फुले के योगदान की भी विस्तार से चर्चा की |

लक्ष्य के एन. सी.आर. प्रभारी गंगालाल गौतम ने लक्ष्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि लक्ष्य एक मात्र सामाजिक संगठन है जो सामाजिक क्रांति को समर्पित है और जिसमे महिलाओ व् युवाओ को नेतृत्व के लिए तैयार किया जा रहा है और महिलाऐं लक्ष्य कमांडर के रूप में अपनी क़ाबलियत का लोहा भी मनवा रही है |

कैडर कैम्प के आयोजक लक्ष्य कमांडर कर्ण सिंह ने सभी लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुजन समाज के युवाओ को भी इसी तरह ईमानदरी के साथ समाज में कार्य करना होगा ताकि समाज में जागरूकता आ सके और कोई हमारा शोषण न कर सके | गांव के लोगो ने लक्ष्य कमांडरों के इस प्रयास की जोरदार प्रशंसा की और उनके साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा भी जताई |