नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैकिंग को लेकर दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि अब बैलेट पेपर का जमाना चला गया है। चुनाव ईवीएम और वीवीपैट से ही होंगे।

चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग करना जारी रखेंगे। हम राजनीतिक दलों सहित किसी भी हितधारक से किसी भी आलोचना और प्रतिक्रिया के लिए खुले हैं।

हाल ही में चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक का दावा करने वाले सैयद शूजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। आयोग ने पुलिस से मांग कि है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए।