वाजपेयी के सिद्धांतों पर न चलने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी को अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ट नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है। उन्होंने लिखा कि मुझे यह देखकर निराशा हुई है कि वर्तमान समय में भाजपा स्वर्गीय वाजपेयी जी के सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है। पार्टी अब एक मंच की तलाश में है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के तीन विधान परिषद सदस्यों यादव रेड्डी, भूपति रेड्डी और रमेश नायक को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के इन तीनों विधायकों को दलबदल के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है।

इससे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने अपने तीन एमएलसी की अयोग्य घोषित करनी की मांग करते हुए कहा था कि पिछले साल 7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनावों से पहले ये विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे और इन्होने पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया था।