नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन तंज कसा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे, आमने सामने आने पर भी सामान्य शिष्टाचार भी नहीं दिखाते थे आज मोदी जी के डर से एक हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकार रही है लेकिन गरीबों की स्थिति नहीं बदली है। यूपी में सपा सरकार के अंदर 63 हजार लोगों को आवास मिला, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही 18 लाख लोगों को आवास योजना के तहत मकान दिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि एक कहावत है चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती है, इसलिए इन सभी को मोदी सरकार अच्छी नहीं लग रही है।

देश में जहां विद्युत सप्‍लाई नहीं थी, उसका एक चौथाई भाग उत्तर प्रदेश में था, लेकिन भाजपा सरकार के बनने के बाद सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिए गए।