लेकिन पूछा, सरकार यह भी बताए कि नौकरियां कब देगी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थाओं में गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि गरीबों के हित में उठाए गए कदमों का वह हमेशा समर्थन करती है। साथ ही कांग्रेस ने सरकार से यह सवाल भी पूछा कि गरीबों को ये नौकरियां कब मिलेंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने सोमवार को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थाओं में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार ने संसद में माना है कि देश में 24 लाख सरकारी पद रिक्त हैं। मोदी सरकार ने इन पदों को नहीं भरा है। हम नौकरियों में आरक्षण देने का समर्थन करते हैं लेकिन देश के युवा यह सवाल पूछते हैं कि उन्हें नौकरियां कब मिलेंगी।'