उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का अधिवेशन सम्पन्न

लखनऊ: उतर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन आज हजरत गंज स्थित चरन प्लाजा में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी यूपी सिंह अध्यक्ष मिनीस्टिीरियल एसोसिएशन पंचायती राज और सहायक चुनाव अधिकारी हेमन्त गुर्जर प्रान्तीय उपाध्यक्ष मिनीस्टिीरियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग और पर्यवेक्षक समरजीत सिंह अध्यक्ष जवाहर भवन इन्दिरा भवन की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए अध्यक्ष पद पर क्रांति सिंहके निर्वाचन की घोषणा करते हुए बताया कई पदो पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर क्रांति सिंह एवं लल्लू प्रजापति के लिए मतदान में क्रमशः 214 और 27 मत मिलने के उपरान्त क्रांति सिंह 187 मतों से विजयी रहे। महामंत्री पद पर बसंत लाल गौतम को 214 और मंशाराम को 23 मत प्राप्त हुए इस प्रकार बसंत लाल गौतम 191 मतो से विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद पर रामदरश यादव को को 155 मत मिले ओर प्रभाकर आजा को 79 मत मिले और रामदरश यादव 83 मतो से विजयी रहे। प्रदेश मंत्री पद पर अटल बिहारी सिंह को कुल 133 ओर ओमप्रकाश 94 मत प्राप्त हुए।