लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अन्य जगहों पर जारी अवैध खनन के कारोबार की हो रही सीबीआई जांच की तरह ही सोनभद्र में भी खनन की हो सीबीआई जांच क्योंकि यहां आज भी अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है और वीआईपी वसूली के जरिए सीएम कार्यालय तक इस अवैध खनन के तार जुड़े हुए हैं। इस सम्बंध में शीध्र ही सीबीआई अधिकारियों से मिलकर पत्रक दिया जायेगा और कार्यवाही की मांग की जायेगी। यह बातें आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में एस. आर.दारापुरी, पूर्व आई.जी. एवं और संयोजक जन मंच ने कहीं हैं।
उन्होंने कहा है कि सोनभद्र में भी एनजीटी की रोक के बावजूद खनन के पट्टे दिए गए हैं और आज भी न्यायालय के आदेश के बावजूद पोकलैंड मशीनों से नदी के पेटे में से बालू का अवैध खनन कराया जा रहा है। यहां तक कि नदी पर पुल बनाकर नदी की धारा तक को मोड़ दिया गया है। इस अवैध खनन में सिंडिकेट बना कर वीआईपी वसूली हो रही है जिसके चलते आम जनता को महंगी बालू/मोरंग खरीदनी पड़ती है। इस जिले की प्रभारी मंत्री के निजी सचिव के स्टिंग आपरेशन में वीआईपी वसूली खुलेआम होती दिखती है और इस सरकार में भी यह अवैध कारोबार खुलेआम जारी है। इस लिए सीबीआई जांच में यहां के खनन से जुड़े अधिकारियों व नेताओं की सम्पत्ति की भी जांच हो जाए तो इस इलाके के पर्यावरण को गम्भीर क्षति पहुंचाकर सार्वजनिक सम्पदा की लूट करने वाले दंडित हो सकेंगे।