इन्दौर, मध्य प्रदेश में 25-31 दिसम्बर तक आयोजित 64 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वोवीनाम प्रतियोगिता में प्रदेश के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए उप विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमाने में सफलता प्राप्त करी छात्र वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 1 रजत व 3 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए उप विजेता का खिताब हासिल किया जबकि मणिपुर टीम 3 स्वर्ण, 4 कांस्य पदक के साथ विजेता रही। छात्र वर्ग में प्रभाकर मौर्या (65 किग्रा) व अरूण प्रताप चैहान($75 किग्रा0) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि ऋषि मदेशिया (35 किग्रा0) ने रजत व अक्षत बाजपेयी (45किग्रा0) अखिल कार्तिकेय (50किग्रा0), ज्ञानेश दुबे (70किग्रा0) ने कांस्य पदक जीते। जबकि छात्रा वर्ग में प्रियंका यादव (40किग्रा) ने रजत पदक व यष्ठि वर्मा (60 किग्रा0) ने कांस्य प्राप्त किया।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन गर्ग ने बताया कि इन्दौर में जिला शिक्षा इन्दौर विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता के अन्तर्गत वोवीनाम, कराटे मार्शल आर्ट व खो-खो और क्रिकेट खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से करीब 2100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग संयुक्त संचालन मनीष वर्मा व स्कूल गेम्स फडरेशन आफ इण्डिया के राज कुमार पालीवाल व पर्यवेक्षक अमित नागर द्वारा खिलाड़ियो ंको मेडल व ट्राफी प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया।

वोवीनाम से प्रदेश का 18 सदस्यी दल ने प्रतिभाग करते हुए कुल 2 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य पदक प्राप्त करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किया। टीम के शानदार प्रदर्शन पर एसोसिशएन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 विष्णु सहाय जी ने विजेता खिलाड़ियों व टीम कोच आलोक कुमार को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए हर्ष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि प्रदेश के खिलाड़ी कम्बोडिया में हेानी 6वीं वल्र्ड वोवीनाम चैम्पियनशिप में भी प्रदेश का प्रतिनिधत्व करेगें और पदक हासिल करने में सफलता प्राप्त करेगें।