श्रेणियाँ: लेख

लोकसभा संग्राम 36–महागठबंधन से मोदी की भाजपा का दिल धक-धक करने लगा मोरा जिया

लखनऊ से तौसीफ़ क़ुरैशी

राज्य मुख्यालय लखनऊ।महागठबंधन की बात जैसे ही शुरू होती है मोदी की भाजपा के माथे पर परेशानियों के बल साफ दिखाई देने लगते है उन्हीं परेशानियों को कुछ कम करने की वजह है कि सियासत में सियासी मौसम विज्ञानिक के तौर पर अपनी पहंचान बना चुके बिहार की सियासत में अमल दख़ल रखने वाले लोकजन शक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने अपनी उसी पहंचान का रंग रूप दिखाना शुरू किया तो मोदी की भाजपा में अपने आपको स्वयंभू चाणक्य समझने वाले अमित शाह को छटि का दूध याद आने लगा उन्हें लगा कि सियासी मौसम विज्ञानिक के नाम से मशहूर रामविलास पासवान अगर एनडीए से भाग गये तो यह संदेश जाएगा कि मोदी की भाजपा सत्ता से बेदख़ल होने जा रही है व बिहार की सियासी ज़मीन के समीकरण भी बदल जाएँगे उसे रोकने के लिए रामविलास पासवान की न चाहते हुए भी सभी शर्तों को सहर्ष स्वीकार कर लिया है मोदी की भाजपा बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में बाईस सीटें जीती थी लेकिन अब वह मात्र सत्रह सीटों पर लड़ेगी और दो सीट जीतने वाला जनता दल यू भी सत्रह सीटों पर लड़ेगा और छह सीटें लोजपा को मिली है इसके बावजूद रामविलास पासवान को असम से राज्यसभा भेजने का वादा भी किया गया है बिहार में मोदी की भाजपा व नीतीश की जेडीयू लोजपा के सामने नतमस्तक हो गई है मोदी की भाजपा ने दलील दी है कि बिहार में जेडीयू व हमारे बीच जुड़वा भाईयों जैसा मामला है ये सियासी मजबूरी ही तो है कि दो सीट वाली भी बराबरी की सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह बात अलग है कि चुनाव के परिणाम इनके पक्ष में आते है या नही? गठबंधन की मजबूरी ने मोदी की भाजपा को राम मंदिर जैसे सियासी मुद्दे को ठन्डे बस्ते में डालने के लिए मजबूर कर दिया है अगर रामविलास पासवान भी चले जाते तो चुनाव होने से पहले ही मोदी की भाजपा व जेडीयू हार जाते चुनावी समीकरण तो अभी भी एनडीए के अनुकूल नही लगते पर हा इन बेसाखियों के सहारे चुनावी मैदान में जाया जा सकता है बिहार व देश की सियासी हालात पर नज़र रखने वालों का कहना है कि लोजपा पर यक़ीन नही करना चाहिए वह चुनाव बाद भी भागने वालों में सबसे आगे खड़े मिलेंगे जैसे उनका पिछला रिकार्ड रहा है ख़ैर मोदी की भाजपा का हाल यह हो रहा है जैसी ही विपक्ष महागठबंधन बनाने की बात करता है तो इनका दिल यह गाना गाने लगता है कि धक-धक करने लगा मोरा जिया रा जलने लगा जैसे गाना याद आ जाता है।लोकसभा संग्राम 2019 में बजरंगबली-अली , हनुमान कौन थे जैसे हिन्दू ह्रदयसम्राट समझने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दलित बताया और उसके बाद पता नही क्या क्या नाम दिए गए क्या यही मुद्दे रहेंगे ? या बढ़ती बेरोज़गारी बढ़ती महँगाई राफ़ेल हवाईजहाज़ में हुई कथित चोरी जो चौकीदार की सहमती से हुई होने का आरोप है इसी लिए चौकीदार को चोर की उपाधि से नवाज़ा जा रहा है चोर है या नही यह तो जाँच से पता चलेगा पर सरकार जेपीसी कराने से भाग रही है सवाल यह उठता है कि जब सरकार अपने आपको पाक-साफ मान रही है तो जेपीसी कराने से क्यों भाग रही है इससे चौकीदार की नीयत पर सवाल उठ रहे है उठे भी क्यों न ? ख़ैर लोजपा को रोककर बडी राहत महसूस कर रहे होगे अब देखना होगा कि क्या चुनाव में हालात एनडीए के पक्ष में होगे या महागठबंधन के पक्ष में होगे यह तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा कि बिहार की राजनीति का सिरमौर कौन होगा ?

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024