नई दिल्ली: भगवान हनुमान को दलित बताने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर चौतरफा योगी आदित्यनाथ की आलोचना हो रही है। रामकथावाचक मोरारी बापू ने मंगलवार को योगी के बयान पर गहरी नाराजगी जताई।

बिहार के सिमरिया में साहित्य महाकुंभ के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग हनुमान जी की जात खोजने निकले गए हैं, इसे बंद करना चाहिए। मोरारी बापू ने कहा कि आज पूरे देश में जात-पात की चर्चा की जा रही है। जात-पात पर चर्चा करना बंद कीजिए।

कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए ऐसी बायानबाजी करते हैं जिससे देश को नुकसान होता है। हम जोड़ने में लगे हैं आप तोड़ने में लगे हैं। हनुमान तो मानवमात्र के लिए प्राणवायु हैं। कौन माई का लाला हुनामान को जाति में बांट पाएगा। इस प्रकार की बयानबाजी से देश को नुकासान होगा।

आगे उन्होंने कहा कि जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान। बापू ने कहा हनुमान साधु ही नहीं साधु संत के रखवारे भी हैं।