नारोवाल (पाकिस्तान): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत परमाणु संपन्न देश हैं, युद्ध कोई नहीं जीत सकता, युद्ध पागलपन होगा। यह बात होने उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाले करतारपुर गलियारे के शिलान्यास के मौके पर कही |

प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए भारत-पाक संबंधों के मामले में दोनों तरफ़ से ग़लतियां हुई हैं, अतीत केवल सबक सिखाने के लिये होता है, पाकिस्तान और भारत को एक दूसरे से सीखना चाहिए, भारत एक कदम आगे बढ़ागा हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे, उन्होंने कहा कि अतीत की ज़ंजीर जब तक तोड़ेंगे नहीं, आगे नहीं बढ़ेंगे, हमें अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना है, उन्होंने कहा कि कई युद्ध लड़ने वाले फ्रांस और जर्मनी आगे बढ़ सकते हैं तो हम क्यों नहीं|

इमरान का कहना था कि बार्डर के दोनों तरफ ऐसी क़यादत चाहिए जो इस मसले के हल का इरादा रखे, उनका कहना था कि इंसान चाँद तक पहुँच चुका है, क्या कश्मीर समस्या का हल नहीं निकला जा सकता?
प्रधान मंत्री ने कहा कि सद्दाख-ए-पाकिस्तान अभिषेक में सद्दाध्य और महबूब का संदेश लेते हुए बड़ी आलोचना क्यों कर रहा