नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज 27 नवंबर 2018 यानि बुधवार को 230 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव के वक्त कई जगहों से ईवीएम में खराबी को लेकर भी खबरें मिली थी।

जिस पर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मतदान के बाद कहा था कि जिन जगहों पर EVM खराब हुए हैं वहां मतदान में देरी हुई है। ऐसे में चुनाव आयोग समय बढ़ाए। इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि आयोग की ओर से समय बढ़ाने की आवश्यक्ता नहीं है। क्षेत्रीय अधिकारी अगर आवश्यक्ता समझें तो समय बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए नियम बने हुए हैं। ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने कहा कि कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की शिकायत मिली है। जहां मशीनें खराब थी वहां मशीनों को बदला गया है। अगर देखा जाता है कि मशीनों की खराबी के कारण लोगों ने मतदान नहीं किया तो उन पोलिंग बूथों पर फिर से मतदान कराया जा सकता है।