रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दूसरे व अंतिम चरण में 72 सीटों पर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया हैं। कड़े बंदोबस्त के बीच मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। छत्तीसगढ़ चुनाव में शाम 5 बजे तक 64.8 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया हैं।

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की छिटपुट घटनाओं के आलावा दिनभर मतदान शांतिपूर्ण रहा। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में 1079 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

अब 11 दिसंबर 2018 को नतीजों के साथ ये तय हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा को एक और मौका देगी या कांग्रेस का 15 साल का सत्ता का वनवास खत्म होगा। या फिर खंडित जनादेश के साथ राज्य में पहली बार जोड़तोड़ वाली सरकार बनेगी।