श्रेणियाँ: देश

शशि थरुर का पीएम मोदी पर फिर हमला

कहा- नेहरू की वजह से 'चायवाला' बन सका पीएम

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रुप से निशाना साधा है। देश के विकास में पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के योगदान को याद करते हुए शशि थरुर ने कहा कि ‘नेहरु की वजह से ही एक ‘चायवाला पीएम बन सका।’ बता दें कि शशि थरुर ने साल 2003 में पंडित नेहरु पर लिखी अपनी किताब Nehru-The Invention of India का नया एडिशन लॉन्च किया है। इस किताब की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान शशि थरुर ने सत्ता पक्ष पर हमला बोला और देश में लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने के लिए पंडित नेहरु के योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए शशि थरुर ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि ‘पंडित नेहरु ने अपनी बेटी (इंदिरा गांधी) को अपना उत्तराधिकारी बनाने की कोशिश की। लेकिन आरोप बेबुनियाद और फर्जी हैं। थरुर ने कहा कि पंडित नेहरु ने देश में लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।’

अपनी बात को साबित करने के लिए थरुर ने एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘जब एक मशहूर अमेरिकी पत्रकार ने पंडित नेहरु से सवाल किया था कि आप अपनी विरासत को किस तरह से देखना चाहते हैं? तो इसके जवाब में पंडित नेहरु ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके देश की जनता खुद सरकार चलाने में सक्षम हो।’ थरुर ने कहा कि नेहरु जी के निधन के बाद देश रोया, लेकिन चूंकि उन्होंने लोकतंत्र को इतनी मजबूती दी थी, देश उनके निधन के बाद भी अपनी गति से आगे बढ़ता रहा। कांग्रेस सांसद ने कहा ‘आज अगर हमारे देश में लोकतंत्र हैं तो वो इसलिए क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरु ने उसे आकार दिया। आज यदि एक ‘चायवाला’ देश का प्रधानमंत्री है तो वो इसलिए क्योंकि पंडित नेहरु ने ऐसी लोकतांत्रिक संस्थाएं बनायी, जिनकी वजह से देश का कोई भी नागरिक देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है।’

देश में सेक्यूलेरिज्म की जड़े मजबूत करने में पंडित नेहरु के योगदान का उल्लेख करते हुए शशि थरूर ने कहा कि पंडित नेहरु के कई दोस्त और घर में काम करने वाले लोग मुस्लिम थे। जिनके लिए उनके मन में काफी आदर था। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बार पंडित नेहरु ने कहा था कि ये मुल्ला, साधू या संत देश की हर समस्या का निदान नहीं कर सकते। यही वजह रही कि उन्होंने सेक्यूलेरिज्म को काफी अहमियत दी। इन दिनों इंटरनेट पर पंडित नेहरु के खिलाफ चल रहीं फर्जी खबरों पर थरुर ने कहा कि ‘ऐसा क्यों किया जा रहा है कि भारत के एक महान सपूत, जिसने इस देश की नींव रखी, उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है? आज भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में कितनी प्रगति कर रहा है। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की नींव भी पंडित नेहरु ने ही रखी थी।’ बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान भी शशि थरुर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि एक अज्ञात आरएसएस के सूत्र ने उनसे कहा था कि ‘पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू की तरह हैं, जिन्हें ना तो हाथों से हटाया जा सकता है और ना ही चप्पल मारकर।’

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024