श्रेणियाँ: देश

राजस्थानः वसुंधरा के मंत्री ने धर्म के आधार पर माँगा वोट, दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली: राजस्थान में चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने धर्म और जाति के आधार पर मतदाताओं से वोटों की अपील की थी। मंत्री ने इसके साथ ही कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी बताया था। यह मामला बांसवाड़ा जिले का है, जहां 26 अक्टूबर को मंत्री ने अपने भाषण में कहा था, “राज्य में हिंदुओं को सिर्फ बीजेपी को वोट देना चाहिए। अगर सभी मुस्लिम सिर्फ कांग्रेस को ही अपना वोट देते हैं, तो हिंदुओं को भी वैसा करना चाहिए। उन्हें भी बीजेपी को ही अपना मत देना चाहिए।”

आपको बता दें कि इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के नाम भी शामिल हैं। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 11 दिसंबर को इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ छह अक्टूबर को इन पांचों जगहों पर चुनावी आचार संहिता लागू हो गई थी।

वहीं, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा चौथी बार झालरापाटन विस क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़ी हुई हैं। रविवार को उन्होंने इसी इलाके में बीजेपी बूथ कार्यकर्ता के कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया। बोलीं- मेरा 30 सालों से झालावाड़ से अटूट संबंध है। जब तक मेरी सांसें रहेंगी, तब तक यह भी रहेगा। यह कोई सीएम और कार्यकर्ताओं के बीच का संबंध नहीं है, बल्कि यह तो मां और बेटे, मां-बेटी और भाई-बहन के बीच का रिश्ता है।

वसुंधरा ने आगे दावा किया कि 2018 के विस चुनाव में इस बार उन्हीं की पार्टी सरकार बनाएगी। बकौल सीएम, “अगर हम आठ सीटें जीत लेते तो हमारी सरकार बन जाती, क्योंकि तब कांग्रेस भी 96 सीटें ही ला सकी थी, जो कि बहुमत के लिए कम थीं। अगर हम आठ सीटें जीत लेते तो कांग्रेस के पास 88 सीटें रह जातीं। लेकिन इस बार पिछली गलती नहीं होगी। हम इस बार सरकार बनाएंगे।”

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024