नई दिल्ली:केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डीएसपी देवेन्द्र कुमार को 7 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को डीएसपी देवेंद्र कुमार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था।
कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार के लिए पुलिस हिरासत की मांग की थी।

सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि देवेंद्र कुमार के कार्यालय और निवास पर छापा मारने के बाद कई संदिग्ध दस्तावेज और साक्ष्य पाए गए हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने सोमवार को डीएसपी देवेंद्र कुमार को अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े मामले में डीएसपी देवेन्द्र कुमार के ऑफिस और घर की छानबीन की थी।
गिरफ्तार किये गए सीबीआई अधिकारी ने अदालत में आरोप लगाया कि मौजूदा मामला उस जांच को पटरी से उतारने के लिये दायर किया गया है जिसमें मीट कारोबार मोइन कुरैशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।