लखनऊ। कपिल कुमार खरे ने ग्यारहवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग का खिताब शानदार अंदाज में सर्वाधिक पांच अंक अर्जित करते हुए जीत लिया।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच हजार रूपए की प्राइजमनी वाले इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउंड में कपिल कुमार खरे ने सफेद मोहरों से खेलते हुए मानव भट्टाचारजी को मात देते हुए पूरे अंक जुटाए। अंतिम राउंड के बाद कपिल कुमार खरे सर्वाधिक पांच अंक के साथ विजेता बने। रवि शंकर और कुलदीप शंकर के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रवि शंकर दूसरे व कुलदीप शंकर तीसरे स्थान पर रहे। मानव भट्टाचारजी व मयंक पाण्डेय के समान साढे़ तीन-साढे तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मानव चौथे व मयंक पांचवें स्थान पर रहे।

अंडर-10 आयु वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर के संयम श्रीवास्तव सर्वाधिक तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे। मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के रिधम निगम को ढाई अंक के साथ दूसरा व रिधिमा निगम को दो अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।

अंडर-14 आयु वर्ग में सीएमएस एलडीए शाखा के सार्थक पाण्डेय, शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर व लामार्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सार्थक को पहला, अक्षत को दूसरा व सिमरन को तीसरा स्थान मिला।

अंडर-16 आयु वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल के अमन त्रिपाठी सर्वाधिक दो अंक के साथ विजेता बने। शिवानी पब्लिक स्कूल के ही अमन विश्वकर्मा डेढ़ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।