कानपूर: लक्ष्य की कानपुर टीम द्वारा " लक्ष्य बहुजन जनजागरण" अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के सिद्धार्थ नगर में किया गया |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रचना कुरील व् विजय लक्ष्मी गौतम ने सामाजिक चर्चा करते हुए कहा कि आज भी बहुजन समाज की आर्थिक व् सामाजिक स्थिति में बहुत बड़ा सुधार नहीं दिखाई देता है और अगर कुछ लोगो का आर्थिक सुधार हुआ भी है तो उसके लिए बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का बहुत बड़ा योगदान है | उन्होंने लोगो को याद दिलाते हुए कहा कि आज जो भी अधिकार देश की महिलाओ व् बहुजन समाज के लोगो को मिले है वह केवल और केवल बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की वजह से ही मिले है और बाबा साहेब ने बहुजन समाज के लोगो को सन्देश भी दिया था मैं इस कारवां को विपरीत परस्थिति में बड़ी मुश्किल से यहाँ तक लेकर आया हूँ अगर हो सके तो इसको आगे ही लेकर जाना लेकिन किसी भी हालत में इसे पीछे नहीं जाने देना |

उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हम लोग आज भी बाबा साहेब के इस सन्देश को अपने जीवन में लागु नहीं कर पा रहे है और परिणाम आप सभी लोगो के सामने है कि संविधान में बहुजन समाज के लिए जो अधिकार है उनका हनन हो रहा है और हम लोग चुप चाप इसे देख रहे है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर बाबा साहेब के बताये आंदोलन को ईमानदारी के साथ चलाये |

लक्ष्य कमांडर रागनी चौधरी, मुन्नी बौद्ध व् मालती कुरील ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर जोर दिया | उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध मानवता के प्रतीक है और जहाँ अंधविस्वास व् भेदभाव की दलदल नहीं है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से और विशेषतौर से महिलाओ से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चो के भविष्य के लिए तथागत गौतम बुद्ध की वैज्ञानिक सोच को अपनाओ और अंधविस्वास के जंजाल से बहार निकलो | उन्होंने उद्धरण देते हुए कहा कि जिन लोगो ने भी तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतरा है उन लोगो के जीवन में विकास का उजाला चारो ओर फैला है |

लक्ष्य कमांडर प्रतिभा राव, अनीता गौतम व् सुमिता संखवार ने बहुजन समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि जिस समाज में एकता नहीं होती है उस समाज को हर प्रकार के शोषण का शिकार होना पड़ता है | उन्होंने कहा कि आज भी बहुजन समाज के लोगो के साथ अमानवीय घटनाये होती रहती है और कहीं से कोई आवाज नहीं आती है इसका एक ही कारण है कि हम लोग आपस में एक मजबूत एकता नहीं बना सके है |

इसी कारण दूषित मानशिकता वाले लोग तो बहुजन समाज के लोगो का शोषण कर ही रहे है उनके साथ साथ हमारे समाज के चतुर नेता भी हमारी सवारी कर रहे है जोकि बहुत दुखद है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि आओ एक मजबूत एकता बनाये और शोषण की जड़ों को उखाड़ फैके |

लक्ष्य कमांडर मधुलता, शान्ति अम्बेडकर व् शशिलता ने शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की और बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चो को अवश्य शिक्षित करे | उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा पर भी जोर देना होगा तभी जाकर बहुजन समाज का सम्पूर्ण विकास हो पायेगा |

वरिष्ठ समाज सेवी राम सिंह यादव ने बहुजन भाईचारे की बात कही | उन्होंने कहा कि हमें आपसे में जातियों की दीवारों को तोड़ना होगा और एक मजूबत बहुजन भाईचारा बनाना होगा | उन्होंने लक्ष्य की टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंशा की और ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि लक्ष्य महिलाओ को नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है और उसके कार्य भी जमीन पर दिखाई दे रहे है |