श्रेणियाँ: देश

तीन तलाक अध्‍यादेश पर SC का दरवाज़ा खटखटा सकता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

लखनऊ: ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने तीन तलाक को लेकर केन्‍द्र सरकार द्वारा अध्‍यादेश जारी किये जाने पर सख्‍त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वह बहुत जल्‍द इस मामले पर अपनी रणनीति तय करेगा. उधर, प्रमुख इस्‍लामी शिक्षण संस्‍थान दारुल उलूम देवबंद ने इस अध्‍यादेश को मुसलमानों के मजहबी मामलों में दखलंदाजी करार देते हुए इसकी निंदा की है. एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने बताया कि बोर्ड को पहले से ही यह अंदेशा था कि सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर अध्‍यादेश ला सकती है, मगर उस सूरत में इसके प्रभावी होने की मीयाद महज छह महीने होगी. सरकार ने विधेयक में तीन बदलाव जरूर किये हैं लेकिन वे भी संवैधानिक रूप से त्रुटिपूर्ण हैं. हमारे वकीलों की इस पर राय बन चुकी है और बोर्ड इसके खिलाफ उच्‍चतम न्‍यायालय का दरवाजा खटखटा सकता है. उन्‍होंने कहा कि दूसरा रास्‍ता यह भी है कि जब यह विधेयक दोबारा राज्‍यसभा में आये तो बोर्ड एक बार फिर विपक्ष के सामने अपनी दलीलें पेश करके इसे पारित होने से रोके.

बोर्ड जल्‍द ही अपनी बैठक में यह तय करेगा कि कौन सा रास्‍ता अख्तियार किया जाए. मौलाना रहमानी ने कहा कि केन्‍द्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार तीन तलाक के मुद्दे को लेकर मुसलमानों को बरगलाने और दूसरी कौमों में उनकी छवि खराब करने पर आमादा है. सरकार की एक नीति यह भी है कि वह अपनी कुछ हिमायती औरतों को खड़ा करके शरई कानूनों के खिलाफ एक आंदोलन तैयार करे. सरकार चाहती है कि ऐसी औरतों की तादाद बढ़े और सरकार दम ठोंककर यह कह सके कि हम तो मुसलमानों के बेहतरी के लिये काम कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि सरकार तलाक के बाद मुस्लिम औरतों के लिये सभी दरवाजे बंद करना चाहती है.

उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार दरअसल तीन तलाक विधेयक में शरई व्‍यवस्‍थाओं की अनदेखी करके और निर्णय प्रक्रिया में मुस्लिम पक्ष की राय शामिल ना करके मुस्लिम औरतों को बरगलाते हुए इसका राजनीतिक फायदा लेना चाहती है. मौलाना रहमानी ने कहा कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन तलाक के जो आंकड़े पेश कर रहे हैं, वे दरअसल झूठे हैं. सचाई यह है कि तीन तलाक की कोई लिस्टिंग ही नहीं होती. इस बीच, दारुल उलूम देवबंद ने तीन तलाक पर केन्‍द्र सरकार द्वारा अध्‍यादेश जारी किये जाने पर चिंता जाहिर की है. इदारे के मोहतमिम मौलाना अब्‍दुल कासिम नोमानी ने इस अध्‍यादेश को मुसलमानों के मजहबी मामलों में दखलंदाजी मानते हुए इसकी निन्‍दा की है.

उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दुस्‍तान का कानून हमें मजहबी आजादी देता है और तलाक व निकाह जैसे मसायल विशुद्ध मजहबी हैं. इनमें किसी भी हुकूमत की दखलंदाजी स्‍वीकार्य नहीं है. सरकार का यह कदम संविधान की आत्‍मा के खिलाफ है. मालूम हो कि तीन तलाक से जुड़े विधेयक पर संसद में आम सहमति नहीं बनने के बाद केन्‍द्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने कल इस सिलसिले में एक अध्‍यादेश को मंजूरी दे दी.

Share

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024