श्रेणियाँ: देश

सीमा पर पहली बार साथ में युद्धाभ्यास करेगी भारत और पाकिस्तान की सेना

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) में 24 घंटे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े रहने वाले भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक पहली बार साथ में सैन्य अभ्यास करने जा रहे हैं। यह युद्धाभ्यास रूस में शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के तहत होगा। ‘पिस मिशन-2018’ के बैनर तले भारत और पाकिस्तान के अलावा रूस, चीन समेत अन्य एससीओ देशों की सेना भी युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही है। शुक्रवार से ‘पिस मिशन-2018’ के तहत चेल्याबिन्स्क क्षेत्र के चेब्राकुल में यह युद्धाभ्यास शुरू हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने इस युद्धाभ्यास को लेकर कहा, ‘इस प्रशिक्षण से एससीओ देशों की सेनाओं को बहुराष्ट्रीय और संयुक्त वातावरण में आतंकी ऑपरेशन के खतरे से निपटने का अभ्यास दिया जाएगा। इसके अलावा पेशेवर बातचीत, ऑपरेशन्स में पारस्परिक समझदारी और प्रक्रिया, संयुक्त कमांड की स्थापना और नियंत्रण संरचना और आतंकी खतरे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल जैसे अभ्यास शामिल होंगे।’

शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के तहत होने वाले इस संयुक्त युद्धाभ्यास में रूस के 1,700 सैनिक, चीन के 700 सैनिक और भारत के राजपूत रेजिमेंट समेत आईएफ के 200 जवान शामिल होंगे। एससीओ की स्थापना चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस और तजाकिस्तान द्वारा साल 2001 में की गई थी। अब इस समूह में कुल आठ देशों को पूर्ण सदस्य का दर्जा मिल गया है, जिनमें एससीओ की स्थापना करने वाले पांच देशों समेत भारत, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है। इसके अलावा चार अन्य देशों को ‘ऑब्जर्वर’ स्टेटस दिया गया है और छह को ‘डायलॉग’ पार्टनर बनाया गया है।

2001 में स्थापित होने वाले एससीओ को अब नाटो के बराबरी की संस्था के तौर पर देखा जा रहा है। एससीओ द्वारा आयोजित किए जाने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य शांति स्थापित करना और आतंकवाद के विरोध कार्रवाई के लिए आठ देशों के बीच आपसी सहयोग स्थापित करना है। एक अधिकारी का कहना है, ‘भारतीय जवानों ने कभी भी सक्रीय रूप से पाकिस्तान के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास नहीं किया है। हालांकि, दोनों देशों के सैनिक यूएन मिशन और ऑपरेशन्स में एकसाथ काम कर चुके हैं, लेकिन कभी भी साथ में युद्धाभ्यास नहीं किया है।’

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024