अल्पेश ठाकोर बने सचिव, अदिति सिंह महिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त

नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात के पिछड़ा वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर सहित नौ नए नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) में सचिव पद पर नियुक्त किया। अल्पेश ठाकोर को बिहार की जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त किया गया है। एआईसीसी के नवनियुक्त सचिवों में शकील अहमद खान, राजेश धमानी, बीपी सिंह, मोहम्मद जावेद और शरत राउत भी शामिल हैं। खान को जम्मू-कश्मीर और धमानी को उत्तराखंड मामलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है। जबकि सिंह, जावेद और राउत तीनों को पश्चिम बंगाल के लिए सचिव बनाया गया। चल्ला वामशी चंद रेड्डी और बीएम संदीप दोनों को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राहुल ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दीपक राठौड़ और उत्तराखंड के राजपाल बिष्ट को मिजोरम के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। एआईसीसी के महासचिव (संगठन) अशोक गहलोत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पूर्व विधान पार्षद संजय दत्त को तमिलनाडु मामलों का प्रभारी सचिव बनाया गया है। पिछले साल के अंत में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के बाद से राहुल ने पार्टी में कई पदों पर युवाओं को नियुक्त कर अहम जिम्मेदारियां सौंपी है।