इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए घोषित की अपनी टीम

नाटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार, 18 अगस्त से नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्रांउड में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए युवा आॅलराउंडर सैम करन पर अनुभवी बेन स्टोक्स को तरजीह दी है। स्टोक्स ब्रिस्टल मारपीट विवाद में कोर्ट से बरी हो चुके हैं और खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गौरतलब है कि एजबैस्टन टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 31 रन से जीत दिलाने वाले स्टोक्स कोर्ट में चल रहे ट्रॉयल के कारण लॉर्ड्स टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे।

जहां तक सैम करन की बात है तो इस युवा आॅलराउंडर ने एजबैस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में गेंद तथा बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था। तीसरे टेस्ट मैच के लिए घोषित की गई इंग्लैंड की टीम में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले आॅलराउंडर क्रिस वोक्स को बरकरार रखा गया है। टीम में चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल को स्थान दिया गया है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के कंधों पर होगी तो स्पिन विभाग का जिम्मा आदिल राशिद संभालेंगे। बल्लेबाजी में एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर शामिल हैं।