श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

अमित शाह ने रखा यूपी में 74 सीटों पर जीतने का लक्ष्य

मेरठ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक मेरठ में संपन्न हुई। सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने 2019 के चुनाव में भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के समक्ष 74 सीटों का लक्ष्य रखा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 1 करोड़ 80 लाख की सदस्यता, केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की गरीब कल्याण संबंधी उपलब्धियां, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार और गरीब कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी संगठन 51 प्रतिशत मत प्राप्त कर सफलता प्राप्त करेगा। श्री अमित शाह जी ने श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा खरीफ की 14 फसलों के समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना किए जाने को किसानों के हित में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित किसानों की समस्या को हल करने का काम श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। पिछड़े वर्ग के आयोग संवैधानिक दर्जा देकर मोदी जी ने समानतामूलक समाज की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाया है। यह एक वर्षों से लंबित मांग थी, जिसे कांग्रेस, सपा और बसपा ने वोट बैंक की राजनीति के कारण पिछली बार राज्यसभा में अटका दिया था। लेकिन श्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प के कारण इस सत्र में यह बिल पास हुआ है और पिछड़ों को सम्मान मिला है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एनआरसी के मुद्दे का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा का रवैया एनआरसी के मुद्दे पर दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट मानना है कि पड़ोसी देशों से जो हिन्दू, सिख, जैन आदि विशेष समुदाय के लोग यदि धार्मिक प्रताड़ना के कारण यहाँ आते हैं तो उन्हें शरणार्थी का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कड़ा कदम उठाएगी।

पड़ोसी देश से हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, सिक्ख समुदाय के आने शरणार्थियों के लिए केंद्र एक प्रस्तावित विधेयक भी लाये हैं, जिसका भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है।

कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने पार्टी के सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन की राजनीति देने के लिए हमारी सरकार का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था से लेकर विकास और किसानों को राहत देने तक सभी मामलों में बड़ा काम किया है। उत्तर प्रदेश निवेश की दृष्टि से एक आकर्षक जगह बना है। उन्होंने कहा कि बीस वर्षों की राजनीति में सुशासन राजनीति का मुख्य आधार बने, इसके लिए सभी पार्टियों के सांसदों और विधायकों को काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी सांसदों और विधायको अपने क्षेत्रों में सरकार की किसानों के हित में लिए गए निर्णयों तथा उनसे जुड़ी योजनाओं पर लोगों से संवाद और चर्चा करनी चाहिए, जिससे वे हमारे सरकार की योजनाओं से अवगत हो सकें। आने वाले समय में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें कार्यक्रमों से जुड़े इन सभी विषयों को आगे बढ़ाना चाहिए।
14वें वित्त आयोग में उत्तर प्रदेश को केंद्र की तरफ से 8 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि पहले की तुलना में 5 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है। चाहें यूपी में रेलवे के विकास की बात हो अथवा विद्युतीकरण के क्षेत्र में हुए कार्य हों, केंद्र सरकार ने कोई कमी उत्तर प्रदेश के विकास में नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पलायन रुक गया है। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर आज प्रदेश की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के सभी सदस्य यह संकल्प लेकर यहां से जाएं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच लेकर जाएंगे और भव्य भारत के निर्माण में पूरी निष्ठा और मनोयोग के साथ कार्य करेंगे।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024