सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस अौर नक्‍सलियों की मुठभेड़ में 14 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर है. अभी भी पुलिस अौर नक्‍सलियों के बीच में मुठभेड़ जारी है. नक्‍सलियों के ढेर होने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र के बीच करीब 100 नक्सली मीटिंग कर रहे थे. मुखबिर की सूचना के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने रणनीति बनाकर नक्‍सलियों पर हमला बोल दिया. मारे गए 14 लोगों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक मौके से 4 आईईडी और 16 देशी हथियार भी बरामद हुए हैं. छत्तीसगढ़ में इस साल की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. DRG, STF और CRPF ने संयुक्त कार्रवाई कर इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है.