लखनऊ: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के बाद यूपी में देवरिया के एक नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार के खुलासे पर रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया |

अदिति सिंह ने कहा, सरकार कहती है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' लेकिन जब बेटियां सुरक्षित होंगी तभी वे पढ़ पाएंगी तभी वे आगे बढ़ेंगी।अदिति सिंह ने यूपी पुलिस से निवेदन किया है कि नारी संरक्षण गृह से गायब 18 बच्चियों का जल्द से जल्द पता लगाए, वहीं सरकार से गुजारिश है कि इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो।

अदिति सिंह ने कहा, आए दिन जिस तरह से एक के एक बाद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं , छोटी.छोटी बच्चियां शिकार बनती जा रही हैं वह बहुत बड़ी चिंता का विषय है । उन्होंने कहा बिना बेटियों के इस संसार की कल्पना नहीं की जा सकती। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हमें सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी।