क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (‘‘कंपनी‘‘), ने 8 अगस्त 2018 को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी पूंजी जुटाने के लिए प्रति इक्विटी शेयर कीमत (शेयर प्रीमियम सहित) पर 10 रूपये सम मूल्य (‘‘इक्विटी शेयर‘‘) के इक्विटी शेयरों का निर्गम (‘‘आॅफर‘‘) लेकर आ रही है। इसमें 6300 मिलियन रूपये (‘‘ताजा निर्गम‘‘) मूल्य के तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रमोटर क्रेडिटएक्सेस एशिया एन.वी. (‘‘प्रमोटर विक्रय शेयरधारक‘‘ और पेश किये जाने वाले यह शेयर्स ‘‘आॅफर्ड शेयर्स‘‘) द्वारा 11ए876ए485 इक्विटी शेयरों की आॅफर फाॅर सेल की पेशकश की जा रही है। बिड/निर्गम बंद होने की तारीख 10 अगस्त, 2018 है। कंपनी और प्रमोटर ग्रुप विक्रय शेयरधारक बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ विचार-विमर्श कर आइसीडीआर रेगुलेशंस के मुताबिक एंकर निवेशकों की प्रतिभागिता पर विचार कर सकते हैं। एंकर निवेशक बिड/ निर्गम की अवधि बिड/निर्गम खुलने की तिथि से एक कामकाजी दिन पहले होगी। इस निर्गम के लिए प्राइस बैंड 418 रूपये से 422 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बिड्स न्यूनतम 35 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 35 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने का प्रस्ताव रखा गया है।
इस निर्गम के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (‘‘बीआरएलएम्स‘‘) आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड, क्रेडिट सुईस सिक्युरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आइआइएफएल होल्डिंग्स लिमिटेड और कोटक महिन्द्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड हैं।