श्रेणियाँ: लखनऊ

सपा, बसपा सरकार में शिक्षक भर्तियों में गड़बड़ी , बोर्ड ने रद्द किये 69 हजार का आवेदन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सपा और बसपा सरकार में शिक्षक भर्तियों में गड़बडि़यों को उजागर किया है। बोर्ड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 69 हजार आवेदन को रद्द कर दिया है। हालांकि जिनका आवेदन रद्द किया गया है, उन्हें योग्यता अनुसार दूसरे विषयों में आवेदन करने की छूट दी गई है। अन्यथा वे अपने अावेदन शुल्क वापस भी ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, सपा व बसपा की सरकार में वर्ष 2011, 2013 और 2016 में टीजीटी व पीजीटी के उन विषयों में चयन के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिन विषयों की पढ़ाई माध्यमिक कॉलेजों में होती ही नहीं है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसे विषयों में शामिल जीव विज्ञान (बायोलॉजी) के पद पर 187 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें कॉलेज में पढ़ाने के लिए भी भेज दिया गया। उनमें से अधिकांश ने बिना पद के ही नौकरी भी ज्वाइन कर ली। इन 187 पदों के लिए आवेदन 2013 में मांगा गया था। ऐसे ही अन्य विषयों के पदों पर चयन प्रक्रिया चल रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में वर्ष 2016 में भी टीजीट-पीजीटी के पांच उन नए विषयों का विज्ञापन निकाला गया, जिसकी पढ़ाई कॉलेजों में नहीं होती।

इस मामले का खुलासा होते ही बोर्ड में हड़कंप मच गया। चयन बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल व उपसचिव नवल किशोर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2016 के आठ विषयों के विज्ञापन को निरस्त कर दिया है। इमें टीजीटी के छह विषयों के 318 पद और पीजीटी के दो विषय शामिल हैं। इन 320 पदों के लिए 69 हजार 297 लोगों ने आवेदन किया था। हालांकि, बोर्ड ने निरस्त हो चुके विषयों में आवेदन कर चुके लोगों को अपनी योग्यता के अनुसार अन्य विषयों के पदों पर नि:शुल्क आवेदन का विकल्प दिया है। वहीं अन्य लोगों से आवेदन के समय लिया गया पैसा वापस कर दिया जाएगा। वहीं, इन आठ विषयों में आवेदन करने वाले लोगों को दुबारा आवेदन का मौका देने की वजह से लिखित परीक्षा को दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 27, 28 व 29 सितंबर को होने वाली थी। बता दें कि टीजीटी के जीव विज्ञान, संगीत, काष्ठ संगीत, पुस्तक कला, टंकण, आशु टंकण और पीजीटी के वनस्पति विज्ञान, संगीत शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनसार, चयन बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक काॅलेजों में जिन विषयों की पढ़ाई नहीं होती, उन पदों पर विज्ञापन निकालने वालों को की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। किसी तरह की कार्रवाई से पहले कानूनी राय ली जाएगी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024