लखनऊ: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह की जन अधिकार पदयात्रा बनारस से शुरू होकर जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए जनपद मऊ पहुँच चुकी है | बीते रविवार को यात्रा का प्रस्थान आजमगढ़ शहर से होकर सठियाव होते हुए मोहम्दाबाद, मऊ में जनसभा के बाद रात्रि में विश्राम हुआ और दो जुलाई, सोमवार को जनाधिकार पदयात्रा मोहम्दाबाद से शुरू होकर नदवासराय होते हुए घोसी में रात्रि विश्राम किया जाएगा |

सांसद संजय सिंह ने जनसभा के दौरान कहा कि चुनाव के समय प्रधानमन्त्री मोदी ने विदेशों से कालाधन लाने का वायदा किया था, चार साल बीत जाने के बाद भी देश में एक रूपये का भी कालाधन वापस नहीं आ पाया बल्कि ईमानदार प्रधानमंत्री मोदी जी के शासनकाल में स्विश बैंक में कालाधन 50 प्रतिशत बढ़ गया है | भाजपा विपक्ष में होते हुए विदेशों में कालाधन जमा करने वालों की लिस्ट जारी करने के लिए रोज उछल कूद कर रही थी लेकिन केंद्र की सरकार में आ जाने के बाद कालाधन के मसले पर उछल-कूद बंद कर दी | प्रधानमंत्री को देश की जनता को जवाब देना चाहिए कि क्यों अभी तक कालाधन वालों की लिस्ट जारी नहीं की ? क्या उस लिस्ट में भाजपाइयों के नाम हैं जिसके कारण लिस्ट जारी नहीं की जा रही है | नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे कई उधोगपति हजारों करोड़ रुपया लेकर देश से भाग गए इसकी जानकारी पूरे देश को हो जाती है लेकिन प्रधानमंत्री को आज तक इसकी जानकारी नहीं हुई है इसीलिए इन भगोड़ों को कॉलर पकडकर देश में खींचकर लाने एवं इनसे जनता की मेहनत की कमाई को वसूलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई |

उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर जमकर प्रहार किया बोले कि छोटे-छोटे देश भारत को आँखे दिखा रहे हैं, पाकिस्तान और चीन की सीमाएं सुरक्षित नहीं है | मोदी ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को उनकी जिम्मेदारी निभाने का मौका नहीं दिया और खुद 41 देशों की यात्रा कर देश की जनता का 355 करोड़ रुपया खर्च कर चुके हैं | मोदी राज में विदेशनीति पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और देश के अंदर महिलायें, बेटियां भयभीत है कि कब कोई उनकी आबरू उतार ले, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और आम आदमी सुरक्षित नहीं है कि कब कोई फर्जी राष्ट्रभक्त देशभक्ति के नाम पर पीट पीटकर उसकी जान ले ले |

उन्होंने कहा भाजपा सरकार को देश की सुरक्षा, जनता की खुशहाली और हिन्दू धर्म से कोई लेना देना नहीं है | राष्ट्रवाद और कट्टर हिंदुत्व के नाम पर जनता की भावनाओं को भड़काकर सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते हैं लेकिन अब भाजपा और मोदी के सफ़ेद झूठों की सच्चाई जनता जान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता ने इनको केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है जिसकी पुष्टि गोरखपुर,फूलपुर और कैराना लोकसभा के नतीजे करते हैं |

सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा मित्रों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सरकार बनने के बाद इस मामलें से किनारा कर लिया है | शिक्षामित्र नियमित होने की मांग करते हैं तब योगी सरकार उनके उपर लाठियां चल बाती है | किसानों की कर्जमाफी के नाम पर योगी सरकार ने एक रुपया और दो रुपया की चेक देकर उनके साथ क्रूर मजाक किया है | गंगा की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपया कागजों पर खर्च किया किया लेकिन गंगा मैय्या की आज भी दुर्गति हो रही है | लाखों बुनकरों की हालत खस्ताहाल है, उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है इसके बाबजूद भाजपा सरकार उनकी कोई भी मदद नहीं कर रही है | शिक्षा मित्र व आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित, युवाओं को नौकरी, बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों की नियमित, गंगा की सफाई, बुनकरों की बदहाली, जैसे मुद्दों से जुड़े लाखों करोड़ों लोगों को अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पद यात्रा की जा रही है | आम आदमी पार्टी की योगी सरकार से मांग है की जल्द से जल्द शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित कर अपने सभी वादों को पूरा करे |

जनअधिकार पदयात्रा में पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह, सचिव सतेन्द्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, अनीता सिंह, अजीत त्यागी, वंशराज दुबे, राजेश यादव, विनय पटेल, संजय पांडे, अरविन्द यादव, अनिल कोरी, जीशान, निर्मला कुमारी, उर्मिला, पल्लवी, सुल्ताना सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुये |