नई दिल्ली: फ्रांस ने फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 के पहले नॉकआउट मैच में अर्जेंटीना को 4-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही 2014 के ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. विजेता जर्मनी को ग्रुप स्तर से ही बेआबरू होकर निकलना पड़ा था और अब फ्रांस ने 4-3 के अंतर से हराते हुए उपविजेता अर्जेंटीना को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

फ्रांस की जीत में युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों का अहम योगदान रहा. कजान ऐरेना में खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे के अलावा एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनाल्टी पर गोल किया जबकि बेंजामिन पावर्ड ने भी एक गोल किया.

दूसरी ओर, दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी की अगुवाई में खेल रही अर्जेंटीना की टीम के लिए एंजेल डी मारिया, गेब्रियल मकाडरे और सर्जियो अगुएरो ने गोल किए.

साल 1998 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम ने ठोस शुरुआत की और मिडफील्ड में मेसी समेत अर्जेंटीना के अन्य फॉरवर्ड खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जिसका फायदा टीम को जल्द ही मिला.

मैच के नौवें मिनट में एम्बाप्पे को अर्जेंटीना के बॉक्स के बाहर करीब 25 गज की दूरी पर जेवियर माशेरानो ने गिरा दिया और फ्रांस को मैच की पहली फ्री-किक मिली. स्टार फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन ने शानदार फ्री-किक ली लेकिन वह गेंद को क्रॉसबार पर मार बैठे.

इसके दो मिनट बाद, एम्बाप्पे ने मिडफील्ड से गेंद के साथ शानदार दौड़ लगाई. अर्जेंटीना के बॉक्स के भीतर एम्बाप्पे को मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले डिफेंडर मार्कस रोहो ने गिरा दिया. इस पर फ्रांस को पेनल्टी मिला, जिस पर 13वें मिनट में ग्रीजमैन ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

शुरुआत में बढ़त बनाने के बावजूद फ्रांस के खिलाड़ियों ने मिडफील्ड में अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि पहले हाफ के अंतिम क्षणों में अर्जेंटीना के फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने फ्रांस के बॉक्स के बाहर हलचल मचाई और 41वें मिनट में एंजेल डी मारिया ने करीब 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी.

पहले गोल से उत्साहित अर्जेंटीना की टीम ने दूसरे हाफ की सकारात्मक शुरुआत की और बाएं छोर पर फ्री-किक अर्जित करने में कामयाब रही. अनुभवी मिडफील्डर एवर बानेगा ने 48वें मिनट में फ्री-किक पर बेहतरीन क्रॉस दिया और बॉक्स के भीतर गेंद मेसी को मिली. मेसी ने गोल की ओर शॉट मारा लेकिन गेंद गेब्रियल मकाडरे के पांव से लगकर गोल में चली गई.

मैच में अर्जेंटीना के 2-1 से अप्रत्याशित बढ़त बनाने के नौ मिनट बाद फ्रांस के डिफेंडर बेंजामिन पावर्ड ने बॉक्स के बाहर से दमदार गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिला दी.

बराबरी का गोल दागने के बाद फ्रांस ने दोबारा मैच पर अपनी पकड़ बना ली. 64वें मिनट में एम्बाप्पे ने बॉक्स के पास तेजी दिखाई और अर्जेंटीना के डिफेंडरों को छकाते हुए अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया. मैच के 68वें मिनट में एम्बाप्पे ने एक बार फिर तेजी दिखाई और बॉक्स के दाईं छोर पर मिले पास को गोल में डालकर फ्रांस की बढ़त को 4-2 कर दिया.

अर्जेंटीना ने दो गोलों से पिछड़ने के बावजूद मैच में वापसी की अपनी कोशिशें जारी रखी. इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में मेसी ने दाएं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल दागकर सर्जियो अगुएरो ने अर्जेंटीना के वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन समय कम होने के कारण वे फ्रांस को अगले दौर में जाने से नहीं रोक पाए.