श्रेणियाँ: राजनीति

राजस्थान बीजेपी को मिला नया अध्यक्ष

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। बीते 18 अप्रैल को अशोक परनामी ने निजी व्यस्तता का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया था। कहा जा रहा कि करीब ढाई महीने तक यह पद इसलिए खाली बना रहा क्योंकि राजस्थान की मुख्यमंत्री विजय राजे सिंधिया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पसंद अलग-अलग थी। शाह जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को नियुक्त करने के पक्ष में थे जबकि राजे चाहती थीं कि उनके वफादार और राज्य सरकार में मंत्री श्रीचंद कृपलानी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। सूत्रों के मुताबिक राजपूत के बजाय जाट नेता राजे की पसंद में शुमार था लेकिन पार्टी की आमाराय के आधार पर शुक्रवार (29 जून) को आखिरकार वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति का काम देख रहे मदन लाल सैनी के नाम पर मुहर लगी। सैनी प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सैनी कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जाति से आते हैं और आगामी चुनावों में कांग्रेस की पहुंच में सेंध लगाने में कामयाब रह सकते हैं।

जनसंघ के समय से सक्रिय और भारतीय मजदूर संघ के लिए काम करते रहे वरिष्ठ नेता मदन लाल सैनी की बीजेपी की युवा कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड़ बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सैनी ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह पूरा करेंगे। सैनी ने भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

बता दें कि अप्रैल में अशोक परनामी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के पीछे माना जा रहा था कि उन्होंने इसी वर्ष फरवरी में अजमेर और अलवर की लोकसभा सीट और मंडलागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली पार्टी को हार के बाद ऐसा कदम उठाया था लेकिन बीजेपी नेता ने अपने फैसले के पीछे निजी व्यस्तता को कारण बताया था। परनामी के इस्तीफे के बाद से लगातार गजेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह पारीक, श्रीचंद्र कृपलानी और अर्जुन राम मेघवाल जैसे दिग्गज भाजपा नेताओं के नाम इस पद के लिए चर्चा में बने रहे।

मदन लाल सैनी राज्य के झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और झुंझनू से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। सैनी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं। राजस्थान का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से सैनी के सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लगातार उनके समर्थकों के बधाई संदेश आ रहे हैं।

Share

हाल की खबर

कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर ज्योति बाजपेयी ने अपोलो कैंसर सेंटर ज्वॉइन किया

अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने आज घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट,…

मई 21, 2024

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024