लखनऊ। गंगा को स्वच्छ बनाने के लिये शुरू किये अभियान को सफल बनाने के लिये यस बैंक अपने एटीएम और शाखाओं के माध्यम से प्रोत्साहित करेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और यस बैंक ने हाल ही में ‘से यस टू क्लीन गंगा’ अभियान की शुरुआत की है और सरकार के गंगा की पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित करने के मिशन का समर्थन करने वाले चार्टर का अनवारण भी किया है। इस मौके पर नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी एवं जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री, पेट्रोलियम और प्रकृति गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, डॉ. सत्यपाल सिंह, राज्य मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, संसदीय कार्यमंत्रालय, राजीव रंजन मिश्रा और यस बैंक के अधिकारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। शुरू हुये ’से यस टू क्लीन गंगा’ अभियान’ के तहत यस बैंक प्रदूषण में कमी लाने और गंगा के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए, यस कम्युनिटी के माध्यम से गंगा पुनर्जीवन के लक्ष्यों लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना, बैंक की शाख़ाओं को स्वच्छ गंगा अभियान से सम्बंधित सूचनाओं के लिए सूचना केंद्र में विकसित करना और स्वच्छ गंगा के बारे में यस बैंक एटीएम्स के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। इसके अलावा गंगा के पुनर्जीवन और संरक्षण के लिए एक ऐसा मंच बनाना जहाँ ‘से यस टू क्लीन गंगा’ -संवाद शृंखला’ द्वारा एक बहुआयामी और बहु-भागीदारी वाले विचार विमर्श किये जा सकें। राणा कपूर, एमडी एण्ड सीईओ, यस बैंक ने कहा, गंगा, जोकि करोड़ों भारतीयों की जीवनदायिनी है, उसके पारिस्थितिकी में पानी के बढ़ते दबाव, ऊर्जा की बढ़ती हुई माँग से होने वाले पारिस्थितिक असंतुलन से पर्यावरण को बहुत ख़तरा पैदा होगा और गहरे आर्थिक जोखि़म भी पैदा होंगे। यस बैंक, ने पर्यावरण संतुलन को लेकर अपना ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान के साथ नज़दीकी से काम करते हुए सामुदायिक सहभागिता के लिये लोगों को अपनी शाख़ाओं और एटीएम के माध्यम से स्वच्छ गंगा मिशन की पूर्ति के लिए बढ़ावा देने का ज़बर्दस्त काम भी यस बैंक कर रहा है।