श्रेणियाँ: खेल

फीफा वर्ल्‍डकप: बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से हराया

सोचि: फीफा वर्ल्‍डकप 2018 में बेल्जियम ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है. आज खेले गए मैच में उसने वर्ल्‍डकप में पहली बार उतरी पनामा की टीम को 3-0 से पराजित किया. विजयी टीम के लिए मेर्टेन्‍स ने एक (47वां मिनट) और लुकाकू ने दो (69वां और 75वां मिनट) गोल दागे. पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्‍त होने के बाद बेल्जियम ने दूसरे हाफ में जोरदार हमले बोलते हुए पनामा की रक्षापंक्ति को लगातार मुश्किल में डाला और तीन गोल दागे. मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी रफ गेम देखने को मिला. पनामा के चार और बेल्जियम के तीन खिलाड़ि‍यों को रैफरी ने येलो कार्ड दिखाए.

लाल रंग की जर्सी में खेल रही बेल्जियम की टीम ने शुरुआत से ही विपक्षी गोल पर हमले बोले. केविन डि ब्रुने ने यानिक कारास्‍को के साथ आक्रमण किया, जिन्‍होंने गेंद लुकाकू को दी लेकिन पनामा की रक्षापंक्ति ने गेंद क्लियर करके खतरा टाल दिया. चौथे मिनट में बेल्जियम को फ्री-किक मिली लेकिन एरिक डेविस के शॉट को विपक्षी गोलकीपर ने आसानी से रोक लिया. इसके बाद बेल्जियम टीम ने दो तीखे आक्रमण किए बोले लेकिन पनामा के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया. हालांकि इस दौरान बेल्जियम का खेल पर दबदबा रहा. खेल के 18वें मिनट में पनामा के डेविस को खतरनाक टैकल के लिए येलो कार्ड दिखाया गया. बेल्जियम के लिए इडेन हेजार्ड अपने खेल कौशल और तेजी से पनामा के लिए लगातार चुनौती पेश कर रहे थे. 20वें मिनट में रोमेलु लुकाकु को केविन डि ब्रुने के क्रॉस पर गोल करने का मौका था लेकिन पनामा के रोमन टोरेस ने खतरा टाल दिया. पनामा को 35वें मिनट में अपना पहला कार्नर मिला.पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी हालांकि ज्‍यादातर समय गेंद पर बेल्जियम टीम का कब्‍जा रहा.

दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में बेल्जियम के मेर्टेन्‍स ने कोणीय शॉट से गोल करके अपनी टीम के समर्थकों के चेहरे पर खुशी ला दी. इसके कुछ ही देर बाद पनामा के दो खिलाड़ि‍यों मॉरिलो और कूपर को खतरनाक टैकल के लिए रैफरी ने येलो कार्ड दिखाया. पनामा के माइकल मॉरिलो को खेल के 54वें मिनट में पनामा के लिए बराबरी का गोल दागने का मौका मिला था लेकिन उनका शॉट गोलकीपर ने आसानी से रोक लिया. खेल के 69वें और 75वें मिनट में लुकाकू ने दो गोल बनाते हुए बेल्जियम ने अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. बेल्जियम के लगातार आक्रमणों के आगे पनामा की रक्षापंक्ति बिखरकर रह गई थी. आखिरकार बेल्जियम की टीम मैच में 3-0 की जीत हासिल करने में सफल रही.

पिछले मैचों पर नजर डाली जाए, तो बेल्जियम ने कोनकाकेफ नेशन्स में खेले गए अपने पिछले 11 मैचों में अविजित रही है. उसने नौ मैचों में जीत हासिल की है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं.

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024