श्रेणियाँ: खेल

फीफा विश्व कप: मेज़बान रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से रौंदा

नई दिल्ली:21वें फीफा विश्व कप के उदघाटक मुकाबले में अप्रत्याशित फुटबॉल का प्रदर्शन देखने को मिला. और मेजबान रूस ने अपना विजयी अभियान का आगाज करते हुए सऊदी अरब को 5-0 के अंतर से रौंद दिया. सऊदी अरब ने शुरुआती दस मिनट में जरूर थोड़ी आक्रामकता दिखाई, लेकिन पहला गोल खाने के बाद सऊदी अरब की तमाम आक्रामकता नदारद हो गई. और इसके बाद पूरे मैच पर रूस का कब्जा रहा. रूस की तरफ से पहला गोल खेल के 12वें, दूसरा गोल 43वें और तीसरा गोल खेल के 53वें, चौथा गोल इंजुरी टाइम के 91वें और पांचवां गोल 94वें मिनट में किया गया. द गोल दागने वाले डेनिस चेरिशेव को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

रूस की तरफ से पहला गोल युरी गैजिंस्की ने एलेक्जेंडर गोलोवी की मदद से दागा. इसी गोल के साथ ही सऊदी अरब की टीम एकदम से बैकफुट पर आ गई है. और उसके खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा से आक्रामकात भी एकदम से नदारद हो गई. पहले हाफ तक रूस की बढ़त कायम रही. इसके बाद दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन कामयाबी किसी को नहीं मिली. लेकिन रूस को आखिरकार सफलता मिली, जब 43वें मिनट में डेनिस चेरिशेव ने एक और गोल दाग कर रूस की बढ़त को 2-0 कर दिया.

रूस द्वारा पहले हॉफ में किए गए दो गोलों का असर सऊदी अरब पर ऐसा पड़ा कि दूसरे हॉफ में मैदान पर उतरने से पहले ही उसके खिलाड़ियों के चेहरों की चमक फीकी पड़ गई. इसी बीच रूसी खिलाड़ियों ने लगातार हमले बोलना जार रखा. कामयाबी मिली खेल के 71वें मिनट में, जब गोलविन के राइट फ्लैंक से मिले पास पर ज्यूबा ने एक और गोल दागकर स्कोर रूस को 3-0 से आगे कर दिया. खेल आगे बढ़ता गया, तो रूसी खिलाड़ियों की आक्रामकता भी चरम पर पहुंच गई. और इंचुरी टीम में चार मिनट के भीतर रूस ने दो और गोल दाग कर अरब को 5-0 से रौंद दिया. खेल के 91वे मिनट में चेरिशेव ने और 94वें मिनट में काफी देर से कोेशिश कर रहे गोलविन को कामयाबी मिली. और उन्होने बेहतरीन गोल किया.

आपको बता दें कि विश्व कप के इतिहास में सऊदी अरब ने कभी भी अपना पहला मैच नहीं जीता है. जहां तक रूस और सऊदी अरब की आपसी टक्कर की बात है, तो सऊदी ने अपनी जमी पर रूस के खिलाफ अक्टूबर 1993 में जीत दर्ज की थी. रूस का पलड़ा इस मैच में भारी है, वहीं सऊदी अरब टीम पिछले तीन लगातार मैचों में हार के बाद इस टूर्नामेंट में मैदान पर उतर रही है

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024