श्रेणियाँ: खेल

दरियादिल शाहिद अफरीदी ने डोनेट किये 20,000 डॉलर

लंदन: पाकिस्तान के धुरंधर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हैं। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके अफरीदी रिटायरमेंट के बाद भी कई बार इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलते दिखाई दिए हैं। गुरुवार को एक बार फिर अफरीदी क्रिकेट मैदान पर दिखाए दिए। मौका था वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले गए टी20 मैच का, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड इलेवन को हरा दिया। लेकिन हार के बावजूद वर्ल्ड इलेवन के कप्तान शाहिद अफरीदी लोगों का दिल जीत ले गए। दरअसल शाहिद अफरीदी ने मैच के बाद इरमा और मारिया तूफान में बर्बाद हुए कैरेबियाई द्वीपी के 5 क्रिकेट स्टेडियमों की मरम्मत के लिए 20000 अमेरिकी डॉलर दान देने का फैसला किया है।

यह डोनेशन शाहिद अफरीदी की यह डोनेशन उनकी संस्था होप नॉट आउट के माध्यम से दी जाएगी। बता दें कि वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेला गए चैरिटी मैच से मिले पैसों को भी तूफान से बर्बाद हुए क्रिकेट स्टेडियमों की मरम्मत में इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। शाहिद ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘क्रिकेट रिलीफ के काम में योगदान देने की अनुमति देने के लिए आईसीसी का शुक्रिया। यह मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं लंबे समय तक इस बात के लिए खुश होऊंगा। मेरी फाउंडेशन की तरफ से तूफान पीड़ित कैरेबियन की मदद के लिए मैं 20000 डॉलर डोनेट कर रहा हूं।’ अफरीदी ने ये भी कहा कि यदि कोई देश शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मामलों में संघर्ष कर रहा है तो अपने देश के एंबेस्डर होने के नाते हमें भी खेल के माध्यम से एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।

बता दें कि इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली वर्ल्ड इलेवन को 72 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 199 रनों का स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से एविन लुइस ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। लुइस के अलावा मर्लोन सैमुएल्स ने 43 और दिनेश रामदी ने 44 रनों की पारियां खेली। इसके जवाब में खेलने उतरी वर्ल्ड इलेवन की पारी सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई। वर्ल्ड इलेवन की तरफ से सिर्फ श्रीलंका के तिषारा परेरा ही कुछ अच्छी बल्लेबाजी कर सके और उन्होंने 61 रन बनाए। वर्ल्ड इलेवन की तरफ से राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से सैमुएल बद्री और आंद्रे रसेल ने 2-2 वहीं केसरिक विलियम ने 3 विकेट चटकाए।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024