नई दिल्ली: कर्नाटक में वरिष्ठतम विधायक के बजाय जूनियर विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने याचिका पर आगे न बढ़ने की बात मानी है. इसके बाद से अब तय हो गया है कि केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे. बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता येदियुरप्पा को शनिवार को शाम 4 बजे तक बहुमत साबित करने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं. ​कांग्रेस प्रोटेम स्‍पीकर की नियुक्‍त‍ि के विरोध में कोर्ट चली गई थी. सुप्रीम कोर्ट में जो बेंच बीएस येदियुरप्‍पा के शपथ ग्रहण वाले मामले की सुनवाई कर रही है वही बेंच इस मामले की भी सुनवाई की. कोर्ट ने स्‍पष्‍ट किया कि प्रोटेम स्‍पीकर केजी बोपैया बने रहेंगे और सदन में विश्‍वासमत की प्रक्रिया को संचालित करेंगे. विश्‍वासमत की पूरी प्रक्रिया सभी चैनलों पर लाइव दिखाई जाएगी.​